प्रमुख संवाददाता, देवघर : बसंत पंचमी पर मिथिलांचल के तिलकहरुओं के आतिथ्य को देवघर तैयार है. बाबा मंदिर और आसपास श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुलभ जलार्पण के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसी क्रम में डीसी विशाल सागर ने शनिवार को अधिकारियों की टीम के साथ मंदिर आसपास इलाके की तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई और कचरा उठाव नियमित करवायें और बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी पहुंच पथ को अतिक्रमण मुक्त रखें, ताकि आपातकालीन स्थिति से निबटने में किसी प्रकार की समस्या न हो और बड़े (अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस) वाहनों का आवागमन आसानी से हो सके.
डीसी ने कहा कि बाबा मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिये. उन्होंने क्यू कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, अग्निशमन यंत्र, स्पाइरल, एग्जॉस्ट फैन, विद्युत व्यवस्था, स्नानगृह, स्वास्थ्य शिविर के कार्यों को दुरुस्त रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो. निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ प्रभारी पदाधिकारी सह एसडीओ रवि कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भरती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, डीएसओ संतोष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कमलेश कुमार, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, एपीआरओ रोहित कुमार विद्याथी, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद थे.हाइलाइट्स
बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी पहुंच पथ को रखे अतिक्रमण मुक्त : डीसी-बसंत पंचमी को श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर डीसी ने बाबा मंदिर आसपास तैयारी का लिया जायजा
-क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई और कचरा उठाव को लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश-श्रद्धालुओं की छोटी-छोटी सुविधा और सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना हो प्राथमिकता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है