प्रतिनिधि, सिल्ली
हिंडालको मैदान में शुक्रवार को हिंडालको प्रबंधन की ओर से मीडिया, पुलिस एलेवन और हिंडाल्को एलेवन के बीच दिवा-रात्रि मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें हिंडाल्को इलेवन ने सात विकेट से मैच जीत लिया. टॉस जीतकर हिंडाल्को इलेवन ने क्षेत्र रक्षण का फैसला किया. मीडिया व पुलिस इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 96 रन बनाया. वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरे हिंडाल्को इलेवन की टीम तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया. प्रतियोगिता का मेन ऑफ द मैच तारकेश्वर प्रसाद को, बेस्ट बैट्समैन चंदन कुमार को और बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार अरविंद विश्वकर्मा को दिया गया. हिंडाल्को के एचआर हेड अरुण कुमार रॉय ने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया. हिंडाल्को प्रबंधन की ओर से सभी खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.मौके पर सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार, आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार, हिंडाल्को के अनिल कुमार, भरत सिंह, मीडिया कर्मी विष्णु चरण गिरि, कमलेश महतो, नंद किशोर साय, अनूप महतो, कमलेश दुबे, अमित सिंह मुंडा, रमाकांत विश्वकर्मा, विजय नंदन प्रसाद, दिनेश बनर्जी, गुड्डू कुमार, राजू पांडे, श्रीप्रशन्न साय समेत मीडिया कर्मी और हिंडालको कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है