अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के पांच केंद्रों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी. शांति व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आदर्श बालिका उवि अमरपुर, मेढ़ियानाथ उवि, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कठैल, एलएन कॉलेज शाहपुर व उवि शाहपुर में परीक्षा केंद्र बनाये गये है. सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पूर्व ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. इसे लेकर सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कतार देखी गयी. परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान व फिलॉस्फी एवं दूसरे पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा में आसान प्रश्नपत्रों को देख छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखी. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है