संवाददाता, पटना बिहार गौरव महोत्सव 2025 का आयोजन 12 से 13 फरवरी को प्रेमचंद रंगशाला में किया जायेगा. यह महोत्सव भारतीय स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण को समर्पित है और इसमें बिहार की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. कार्यक्रम में नाटक, लोक गायन, गाथा गायन और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी. इस आयोजन का उद्देश्य बिहार की लोक संस्कृति, परंपरा और आस्था को जन-जन तक पहुंचाना है. विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, जिससे राज्य की सांस्कृतिक विविधता का संगम देखने को मिलेगा. साथ ही, कार्यक्रम स्थल को ‘बिहार गौरव महोत्सव’ की थीम के अनुरूप सजाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है