चंद्रमंडीह. चकाई थाना में शनिवार को अंचलाधिकारी राजकिशोर साह व थानाध्यक्ष राकेश कुमार की उपस्थिति में भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगाया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में कुल दो नसे मामले आये, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं पूर्व के सभी मामलों का निष्पादन कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर सप्ताह के हर शनिवार को विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है.मौके पर विभिन्न पंचायत के राजस्व कर्मचारी एवं फरियादी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है