गिद्धौर. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में लक्ष्मीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर मिश्र ने गिद्धौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया है. उन्होंने यह प्रभार गिद्धौर प्रखंड से सेवानिवृत्त हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा से लिया. 31 जनवरी को गिद्धौर बीईओ मो शमशुल होदा सेवानिवृत्त हो गए हैं. वहीं बीईओ तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि शमशुल होदा एक नेकदिल इंसान हैं, उनके शिक्षा कार्यकाल बेहतर रहा है. मौके पर बीआरपी राज किशोर सिंह, केदार प्रसाद, मनोज सिंह, राम निवास तिवारी, राहुल आनंद, रीना कुमारी, सुधांशु शेखर, डीडीओ निरंजन पासवान, शिक्षक दिलीप मंडल, बशिष्ठ नारायण, राजीव वर्णवाल, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है