नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शुक्रवार देर रात की है, जहां एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार नारोडीह निवासी बसीरूल्लाह अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अफरोज आलम को गंभीर चोटें आई है. जिन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह निवासी बसीरुल्लाह अंसारी और अफरोज आलम डाभाकेंद्र मदरसा में आयोजित जलसा देखकर वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान दलदला मोड़ के समीप सब्जी लेकर विपरीत दिशा की ओर जा रहे मालवाहक ने ठोकर मार दिया. इस घटना में बसीरुल्लाह अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मालवाहक वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है