18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री रानी सती दादी मंदिर स्थापना को लेकर निकली शोभा यात्रा

श्री दादी जी के भक्तों ने गांधी मैदान से शोभा यात्रा निकाली.

जामताड़ा. किस्मत वालों को मिलता है माता का सच्चा दरबार, बांटों-बांटों आज बधाई झुनझुनवाली आज आई है…जैसे भजनों के बीच शनिवार को जामताड़ा के श्री राणी सती दादी के भक्त श्रद्धा से ओत-प्रोत होकर झूम उठे. मौका था श्री रानी सती दादी का 50वां स्थापना दिवस सह दादी मंदिर में श्री रानी सती दादी जी के स्वर्ण जयंती सह बसंत उत्सव का. श्री दादी जी के भक्तों ने गांधी मैदान से शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा में शामिल महिलायें, युवक-युवती पारंपरिक राजस्थानी सुसज्जित परिधान में हाथों में ध्वज लिये हुए दादी का जयकारा लगा रहे थे. युवक दादी के भजनों पर नृत्य कर रहे थे. जगह-जगह पुष्प वर्षा किया जा रहा था. स्वर्ण जयंती महोत्सव के मौके पर मेंहदी, गजरा फूलों से दादी जी का अलौकिक शृंगार किया गया. दादी के अलौकिक शृंगार के दर्शन से श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे थे. शाम में मंगल पाठ कर उत्सव को भक्तिमय माहौल प्रदान किया गया. विदित हो कि यह शोभा यात्रा गांधी मैदान स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू हो कर टावर चौक, मुख्य बाजार, इंदिरा चौक, बस स्टैंड, दुमका रोड भ्रमण करते हुए श्री रानी सती दादी जी मंदिर में संपन्न हुई. यहां पर मंदिर के पुजारी द्वारा ध्वज को रानी सती दादी जी के चरणों में अर्पित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें