Bihar Board 12th Exam: बिहार इंटर परीक्षा के पहले दिन शनिवार को आठ जिलों से 81 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इस दौरान सबसे अधिक 34 परीक्षार्थी शेखपुरा और 25 परीक्षार्थी मधेपुरा से निष्कासित किये गये. इसके अलावा गोपालगंज से आठ, नवादा से सात, सारण से तीन, वैशाली से दो, पटना व मुंगेर से एक-एक परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ है. शेष जिलों से कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया है.
समिति ने कहा कदाचार मुक्त परीक्षा की झलक देखने को मिली
समिति ने कहा कि पहले दिन कदाचार मुक्त परीक्षा की झलक प्रदेशभर में दिखी राज्यभर के 38 जिलों में 1677 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. केंद्रों पर पुलिस की चुस्ती दिखी. सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से भी नजर रखी जा रही थी. पुलिस की सख्ती के कारण परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई नहीं फटका. समिति द्वारा प्रत्येक जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस प्रकार पूरे राज्य मे 152 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां छात्राएं परीक्षा दे रही हैं. यहां पर प्रतिनियुक्त वीक्षक, पुलिस बल तथा दंडाधिकारी सहित सभी कर्मी व पदाधिकारी भी महिलाएं हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर फूल, गुब्बारों, कार्पेट की व्यवस्था के साथ-साथ हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.
बायोलॉजी के सभी सवाल रहें इजी
पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी व फिलॉसफी (आर्ट्स) तथा दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा हुई. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कॉपियों पर परीक्षार्थियों के फोटो थे. प्रश्नपत्र 10 सेट में था. आसपास किसी भी परीक्षार्थियों का प्रश्न नंबर से मैच नहीं कर रहा था. इंटरमीडिएट परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसमें 6,50,466 छात्र तथा छात्र जबकि 6,41,847 छात्राएं होंगी. पहले दिन प्रथम पाली में बायोलॉजी व फिलॉसफी (आर्ट्स) की परीक्षा हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए राज्य में 5,04,657 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. वहीं, द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 75,281 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा था. परीक्षा देकर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने प्रश्न को इजी बताया. परीक्षार्थियों ने कहा कि पैटर्न से काफी फायदा मिला. प्रश्नों के ऑप्शन दोगुने होने के कारण परीक्षा काफी आसान रही.
Also Read: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बढ़ेगा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज