Bihar Crime: नालंदा में लूट की घटना की तफ्तीश करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर के साथ धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त हो गया. रोड़ेबाजी की इस घटना में दो ग्रामीण पुलिस जख्मी हो गया. जख्मी ग्रामीण पुलिस का निजी चिकित्सक के क्लीनिक में इलाज चल रहा है. उक्त घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में शनिवार को घटी. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन इस्लामपुर का कर्मचारी पोर्टर बबलू कुमार के साथ शनिवार को रेलवे क्रासिंग के समीप कुछ असामाजिक तत्वों ने गाली गलौज तथा मारपीट कर एक मोबाइल फोन तथा करीब तेरह सौ रुपये नकद छीन लिया था.
इस्लामपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में हुई घटना
पोर्टर बबलू कुमार ने घटना के संबंध में एक आवेदन स्थानीय थाना में दिया था. इसी घटना की तफ्तीश तथा संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम नौरंगा गांव पहुंचकर खंधा में बैठे तीन-चार युवकों को देखकर कुछ पूछने जा रही थी. तभी पुलिस को देखकर भागने के क्रम में दो युवक को गिरफ्तार किया गया. इतना देखते ही ग्रामीण पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीण पब्लिक की भारी दबिश को भांपते हुए पुलिस टीम भाग खड़ी हुई, जिसमें एक ग्रामीण पुलिस जितेन्द्र कुमार को ग्रामीणों ने जबरन पुलिस वाहन से खींचकर मारपीट कर अधमरा कर दिया.
दो गिरफ्तार व एक दर्जन से अधिक हिरासत में
ग्रामीणों को शक है कि गांव के असामाजिक तत्वों की पहचान ग्रामीण पुलिस जितेन्द्र कुमार ही करवाने का काम करता है. ग्रामीणों की एकजुटता को देखते हुए जानकारी पर स्थानीय थाने से दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने गांव में सघन छापेमारी कर संदेह के आधार पर दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को देखकर गिरफ्तार लोगों में दोषी लोगों का सत्यापन करने के बाद निर्दोष लोगों को छोड़ दिया जायेगा. जख्मी ग्रामीण पुलिस में जितेन्द्र कुमार, आमोद कुमार सहित अन्य कई पुलिसकर्मी चोटिल है.
Also Read: Gaya News: सीएसपी संचालक के सामने पत्नी को बंधक बनाकर लूट लिया सबकुछ, जब महिला को दिखाया हथियार तो…