28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर एनपीएस का किया विरोध

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश के आलोक में जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने नई पेंशन योजना का विरोध शनिवार को जताया है

बक्सर

. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश के आलोक में जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने नई पेंशन योजना का विरोध शनिवार को जताया है. विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बासवराव गुरीकर, महासचिव कमलाकान्त त्रिपाठी एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयराम शर्मा, महासचिव दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला के शिक्षकों ने काला पट्टी लगाकर विद्यालयों में अध्यापन कार्य किया.

सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बंद कर नयी पेंशन योजना (एनपीएस) को लागू किया है. सम्पूर्ण भारतवर्ष के शिक्षकों ने नयी पेंशन योजना के विरोध स्वरूप शनिवार को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुये सांकेतिक विरोध जताया है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे ने कहा कि पेंशन हम शिक्षक व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है. सरकार हमारी पुरानी पेंशन योजना को ध्वस्त कर नयी पेंशन योजना लागू कर हमें विकलांग बनाना चाहती है. जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

यह हमारे विरोध का संकेत मात्र है, आगे हमारा संघर्ष और जुझारू होगा. काला पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने वाले बक्सर जिला के समस्त प्राथमिक शिक्षकों को धन्यवाद देनेवालों में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ बक्सर के अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे, अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, संरक्षक मायानाथ मिश्रा एवं शिवदयाल सिंह, राज्यकार्यकरिणी सदस्य संजीव कुमार तिवारी, प्रधान सचिव अशोक कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, मुकेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, मु. नसरुद्दीन, बिनोद कुमार पांडेय, कमलेश कुमार सिंह, सुशील कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र वर्मा, अजय कुमार सिंह, सतीश श्रीवास्तव, अभिनीत कुमार सिन्हा, त्रिलोकीनाथ पाण्डेय, हरेराम हरिजन आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें