26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : डॉ शमशुन नेहार जेएन कॉलेज धुर्वा की प्राचार्य

डॉ विनोद कुमार सिंह केसीबी कॉलेज बेड़ो के प्रोफेसर इंचार्ज

रांची. जेएन कॉलेज, धुर्वा की नयी प्राचार्य डॉ शमशुन नेहार बनायी गयी हैं. डॉ नेहार वर्तमान में केअो कॉलेज गुमला की प्राचार्य हैं. आयोग से अनुशंसित प्राचार्य में एक डॉ नेहार एसएस मेमोरियल कॉलेज अौर रांची वीमेंस कॉलेज की भी प्राचार्या रह चुकी हैं. डॉ नेहार जंतुविज्ञान की प्राध्यापक भी हैं. शीघ्र ही इस कॉलेज में नैक का भी निरीक्षण होना है. डॉ नेहार की जगह केअो कॉलेज गुमला में डॉ पीके मिश्रा प्रोफेसर इंचार्ज होंगे. इन्हें वित्तीय अधिकार भी दिया जायेगा. दूसरी तरफ विवि प्रशासन ने डॉ विनोद कुमार सिंह को केसीबी कॉलेज बेड़ो का प्रोफेसर इंचार्ज बनाया है. डॉ सिंह इससे पूर्व जैक के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि जेएन कॉलेज धुर्वा में प्रभारी प्राचार्य के पद पर रहे डॉ अबरार अहमद को पीजी गणित विभाग में अध्यक्ष बनाये जाने के बाद से प्राचार्य का पद रिक्त हो गया था. रांची विवि में वर्तमान में डॉ मनोज कुमार, डॉ बीपी वर्मा व डॉ शमशुन नेहार ही स्थायी प्राचार्य हैं. जबकि अन्य जगह पर प्रोफेसर इंचार्ज से काम चलाया जा रहा है.

रांची विवि : खेल दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड तय

रांची. रांची विवि में छह फरवरी 2025 को पहली बार आयोजित खेल दीक्षांत समारोह में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है. विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पुरुष प्रतिभागी को सफेद शर्ट व ब्लू पैंट तथा छात्राअों के लिए लाल पाड़ साड़ी तथा शेष सभी लोगों के लिए सफेद कुर्ता अौर पायजामा पहनना अनिवार्य किया गया है. आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार व विशिष्ट अतिथि अोलंपियन मनोहर टोपनो होंगे. राज्यपाल कुल 120 प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देंगे. इनमें 11 प्रतिभागी को गोल्ड मेडल दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें