रांची. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने शनिवार को सभी विभागाध्यक्षोंं के साथ बैठक की. उन्होंने महत्वपूर्ण वार्ड में मरीजों के भर्ती होने और रिम्स की व्यवस्था का जायजा लिया. कहा कि रिम्स निजी अस्पतालों के लिए डंपिंग ग्राउंड नहीं है. निजी अस्पताल मरीज के साथ कुप्रबंधन कर इलाज करते हैं और पैसा खत्म होने पर रिम्स रेफर कर देते है. रिम्स इसके लिए नीति तैयार कर शासी परिषद में प्रस्तुत करेगा. इसकी व्यवस्था की जायेगी और निजी अस्पतालों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जायेगा.
परीक्षा व शिक्षा प्रणाली संभालेंगे विभागाध्यक्ष
वहीं, रिम्स में परीक्षा और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की जिम्मेदारी सभी विभागाध्यक्षों को देने को निर्णय लिया गया. छात्रों को अनुशासन और अपने शिक्षकों का अनुकरण करने की बात सिखाने को कहा गया. रिम्स में एक विभाग से दूसरे विभाग में मरीजों के स्थानांतरण के लिए एसओपी बनाने पर भी सहमति बनी. बैठक में डीन डॉ शशिबाला सिंह, अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक-टू डॉ राजीव रंजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है