दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, एसकेएमसीएच रेफर साहेबगंज. सीएन कॉलेज के पास स्थित सर्प देवी माईस्थान के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर शनिवार को टेंपो में बाइक टकरा गयी़ इस कारण बाइक सवार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बल्मी नन्हकार निवासी सुनील कुमार (23) की मौत हो गयी़ वहीं उसी गांव के राजा कुमार (20) व रोहित कुमार (21) गंभीर रूप से घायल हो गये. डायल 112 की पुलिस ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सुनील कुमार को मृत बताया एवं राजा कुमार व रोहित कुमार का प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सक ने रोहित कुमार की हालत चिंताजनक बतायी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर साहेबगंज से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस वाहन देख कर भागना चाहा, तभी पास खड़े टेंपो से जा टकराया. इस कारण घटनास्थल पर ही सुनील कुमार की मौत हो गयी. वह 10वीं का विद्यार्थी था. दो भाइयों व दो बहनों में तीसरी संतान था. उसके पिता परदेश में मजदूरी करते हैं. उसकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सभी लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. सीएचसी पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है