28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : श्यामा मंदिर न्यास समिति में वर्चस्व को लेकर खींचतान तेज

नगर तीर्थ श्यामा धाम में वर्चस्व को लेकर दो खेमों के बीच खींचतान तेज होती जा रही है.

दरभंगा.

नगर तीर्थ श्यामा धाम में वर्चस्व को लेकर दो खेमों के बीच खींचतान तेज होती जा रही है. परोक्ष रूप से तो दोनों पक्ष शह-मात का खेल काफी पहले से खेल रहे हैं, लेकिन गत 26 जनवरी को भंडारा के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद यह अंदरूनी विवाद सतह पर आने लगा है. इससे आम भक्तों में क्षोभ है. उल्लेखनीय है कि चिता भूमि पर अवस्थित भगवती श्यामा श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. यहां लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं. मंदिर के विकास तथा व्यवस्था के लिए मां श्यामा मंदिर न्यास समिति का गठन किया गया. इस समिति के अधीन ही मंदिर से जुड़े सारे कार्य व अनुष्ठान का आयोजन होता है. कहा जाता है कि समिति पर अपना सिक्का जमाने व अपने लोगों को प्रभावी बनाने के लिए ही दोनों गुटों में ठनी हुई है. अपना स्थान पक्का करने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से आराेप-प्रत्यारोप का क्रम तेज हो गया है.

मंदिर के भंडारा में असामाजिक तत्व का हस्तक्षेप

दो गुटों के बीच मारपीट को लेकर प्रबंधक ने प्रभारी सह सचिव को लिखा पत्र

दरभंगा.

श्यामा मंदिर में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से साप्ताहिक भंडारा के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट को लेकर प्रबंधक के स्तर से प्रभारी सह सचिव को पत्र लिखा गया है. इसमें समिति के उपाध्यक्ष पर गैर जिम्मेदारना व्यवहार करने के साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गयी है. पत्र के अनुसार, 26 जनवरी को भंडारा संयोजक संतोष कुमार पासवान के नेतृत्व में भंडारा का आयोजन हो रहा था. इसी क्रम में दो बाहरी लोगों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों गुटों के जुटे लोगों के बीच मारपीट हुई. जमकर लाठी-डंडा चला. शांत कराने के प्रयास में कर्मियों भी हमला कर दिया. आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उस समय समिति के उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा वहां मौजूद थे, लेकिन नियंत्रण के बदले वे वहां से चले गये. इस बावत उपाध्यक्ष डॉ झा ने आरोप को शरारतपूर्ण करार देते हुए कहा कि जिस समय विवाद हुआ था, वे वहां नहीं थे. उनके सामने किसी तरह का विवाद नहीं हुआ था.

इधर, प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा को दिये गये दूसरे पत्र में कर्मियों ने सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने पर शाम सात बजे के बाद काउंटर नहीं चलाने की बात कही गयी है. इस बाबत प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही उन्होंने जिलाधिकारी सह समिति के सचिव राजीव रौशन को प्रभार सौंप दिया है.

दान की राशि के खर्च में अनियमितता की शिकायत

दरभंगा.

भगवती श्यामा के एक भक्त ने मंदिर की दान-राशि के खर्च में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम सहित कई पदाधिकारियों को आवेदन दिया है. रमेश झा नामक व्यक्ति ने दिये आवेदन में कहा है कि 18 लाख 48 हजार 693 रुपएस खर्च प्रस्तावित था, लेकिन 44 लाख से अधिक राशि अनियमित तरीके से खर्च कर ली गयी है. न तो इस व्यय का कार्यादेश दलिया गया और न ही निविदा या काेटेशन की प्रक्रिया ही अपनाई गयी. मंदिर में निर्माण कार्य की भी निविदा नहीं निकाली गयी. निर्माण समिति के सदस्य के रूप नवीन सिन्हा के द्वारा एक ठेकेदार से काम कराया जा रहा है. निर्माण सामग्री की खरीद में भी नियम का पालन नहीं किया गया है. लेखापाल की नियुक्ति में गड़बड़ी के साथ ही नियम को ताख पर रखकर दान पात्र खोल बाहरी व्यक्ति से राशि की गणना करा बैंक में जमा कराने का भी आरोप लगाया गया है. इसकी जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया है. इधर, इस संबंध में सिन्हा ने आरोप को गलत मंशा से लगाये जाने की बात कहते हुए कहा कि शिकायतकर्त्ता भवन बुकिंग रद्द किये जाने के एवज में पांच लाख के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है. न्यास समिति के सचिव सह जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा किआवेदन मिला है. इसकी जांच करायी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें