28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी टीम ने कर चोरी के मामले में जायका होटल में की जांच

शहर में संचालित जायका होटल में कर चोरी को लेकर जीएसटी टीम द्वारा जांच की गयी. राज्य कर संयुक्त आयुक्त संजय कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा होटल के सभी कागजातों की जांच की गयी. जांच के क्रम में टीम को जानकारी मिली कि होटल संचालक द्वारा एक मॉल का भी संचालन किया जा रहा है.

जहानाबाद नगर. शहर में संचालित जायका होटल में कर चोरी को लेकर जीएसटी टीम द्वारा जांच की गयी. राज्य कर संयुक्त आयुक्त संजय कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा होटल के सभी कागजातों की जांच की गयी. जांच के क्रम में टीम को जानकारी मिली कि होटल संचालक द्वारा एक मॉल का भी संचालन किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही टीम के कुछ सदस्य मॉल में भी जांच करने पहुंच गये. टीम के सदस्यों द्वारा मॉल में भी कागजातों की जांच की गयी. जांच के क्रम में होटल तथा मॉल में सभी कागजातों की सूक्ष्मता से जांच की. इस दौरान दोनों स्थानों पर लगे कंप्यूटर की भी जांच की गयी. जांच के बाद टीम द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया कर भुगतान में अनियमितता पायी गयी है. जांच की प्रक्रिया अभी जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कर की कितनी चोरी हुई है. मालूम हो कि सेल टैक्स विभाग की टीम सुबह 11 बजे ही होटल पहुंच गयी तथा जांच में जुट गयी. टीम के कुछ सदस्य शहर के जाफरगंज में संचालित मॉल में भी पहुंच गये तथा होटल संचालक का मॉल स्थित है. मॉल में भी गहनता से जांच हुई. दोनों स्थानों से कई जरूरी कागजात भी एकत्रित किये गये. कागजातों की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें