बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में शनिवार को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय की निदेशिका/प्राचार्या डाॅ मनीषा तिवारी ने खिताब के विजेताओं की घोषणा की. तनुश्री हांसदा को मिस डीपीएस का खिताब से सम्मानित किया गया, जबकि दीप्तांशु प्रकाश ने मास्टर डीपीएस का खिताब प्राप्त किया.
अमित कुमार शर्मा को मास्टर स्टाइल आइकन के खिताब से सम्मानित किया गया और अंबरीन फरेहा को मिस स्टाइल आइकन के रूप में पहचाना गया. सोमादीप चौधरी को मास्टर पॉपुलर बना दिया गया था, जबकि राजेश्वरी सिंह को मिस पॉपुलर के रूप में मान्यता दी गयी. मिस वर्सेटाइल का शीर्षक राधिका श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त किया गया था, जबकि अद्यन श्रीवास्तव ने मास्टर वर्सेटाइल का खिताब प्राप्त किया. इससे पहले शुरुआत विद्यालय की निदेशिका/प्राचार्या को बालवृक्ष की प्रस्तुति के साथ हुई. इसके बाद 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी.आपने जो सीखा है, उसे ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें
विद्यालय की चीफ मेंटर डाॅ हेमलता एस मोहन ने कहा कि विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी ने उत्कृष्टता प्रदर्शित की है और एक प्रभावशाली पहचान बनायी है. अब समय आ गया है कि आपने जो सीखा है, उसे ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें. विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एन. मुरलीधरन व डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने भी बच्चों को भविष्य में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाए दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है