जमशेदपुर. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में चल रहे मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बिष्टुपुर बेमिसाल व टेल्को टशन के बीच मैच खेला गया. बिष्टुपुर बेमिसाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में एक विकेट पर 138 रन बनाये. जवाब में टेल्को टशन की टीम 10 ओवर में 87 रन ही बना सकी. बिष्टुपुर बेमिसाल के प्रशांत कुमार ने सर्वाधिक 101 रनों की पारी खेली. वहीं टेल्को टशन के कप्तान प्रियरंजन 40 रन बनाकर नाबाद रहे. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सिंह, कौशल सिंह, बी श्रीनिवास, महासचिव विकास श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है