28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news मनुष्य को मुस्कुरा कर आपत्ति-विपत्ति का करना चाहिए सामना

कहलगांव महेशामुंडा महावीर स्थान में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर आचार्य शुभम् रामानुज जी महाराज ने बताया कि समस्त देवताओं को जन्म देने वाला यदि कोई देश है, तो वह भारत देश

कहलगांव महेशामुंडा महावीर स्थान में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर आचार्य शुभम् रामानुज जी महाराज ने बताया कि समस्त देवताओं को जन्म देने वाला यदि कोई देश है, तो वह भारत देश है. यहां जन्म लेने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं. हम सब बड़े सौभाग्यशाली हैं, जो हम सभी का जन्म भारत वर्ष में हुआ है. अन्य देशों में देश को मां कह कर के संबोधन नहीं किया जाता है. भारत को आदर पूर्वक माता कह कर संबोधित किया जाता है. यही बात प्रमाण करती है कि समस्त देवताओं को भी जन्म देने वाला एकमात्र देश भारत ही है.

भारतवर्ष में हम सभी को प्रभु कृपा से ही जन्म मिला और यदि हम प्रभु को प्राप्त नहीं कर पाये, तो हम सभी से दुर्भाग्यशाली और कोई नहीं है. भगवान श्रीकृष्णा गौ माता की रक्षा करने के लिए, संत की रक्षा करने के लिए, धर्म की रक्षा करने के लिए, ब्राह्मण देवता की रक्षा करने के लिए, इस धरा धाम पर अवतार लेते हैं. अवतार लेकर समस्त मनुष्य को शिक्षा प्रदान करते हैं.उन्होंने कहा कि हमको किस प्रकार से जीवन जीना चाहिए इस जीवन में चाहे जितनी बड़ी आपत्ति विपत्ति आ जाए हर क्षण मुस्कुरा कर उसका सामना करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीवन जीने की सीख देती है मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

झंडापुर स्थित बड़ी काली मंदिर में दानपेटी तोड़ कर चोरी

झंडापुर स्थित बड़ी काली मंदिर में दानपेटी तोड़ कर चोरी कर ली गयी. इस संबंध मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यम कुमार ने झंडापुर थाना को आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि सुबह दस बजे मंदिर में मिस्त्री को लेकर काम करवाने आया तो देखा दानपेटी का ताला नहीं है. पेटी विगत एक वर्ष से नहीं खुली थी. श्रद्धालुओं के द्वारा दान में दी गयी राशि जमा थी. दानपेटी में खुदरा रुपये के अलावा कागज के नोट और सोने की सिकड़ी आदि भी थे. पुलिस को अध्यक्ष ने बताया है कि मंदिर में लगे सीसीटीवी में दिख रहा है कि रात्रि में 01.20 में लाल जैकेट पहने व्यक्ति ने मंदिर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और दानपेटी का ताला तोड़कर काली बैग में राशि भर कर निकल गया. कमेटी अध्यक्ष ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें