25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : साड़म में भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक

Bokaro News : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक शनिवार को साड़म पंचायत में हुई. बैठक की शुरुआत में पार्टी के दिवंगत नेताओं और महाकुंभ मेला में हुई भगदड़ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी.

ललपनिया. भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक शनिवार को साड़म पंचायत में हुई. बैठक की शुरुआत में पार्टी के दिवंगत नेताओं और महाकुंभ मेला में हुई भगदड़ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. राज्य सचिव मनोज भक्त कहा कि केंद्र और यूपी की सरकार ने कुंभ मेले को राजनीतिक स्वार्थ के इवेंट में बदल दिया है. आम जनता की सुरक्षा और सुविधा उपेक्षित है. सारी सुरक्षा और सुविधाएं वीवीआइपी लोगों के लिए केंद्रित कर दी गयी है. यह दुर्घटना इसका परिणाम है. केंद्र और यूपी की सरकार भगदड़ से हुई मौतों की जिम्मेदारी स्वीकार कर इस्तीफा दे. मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाये और घायलों का बेहतर इलाज कराया जाये.

पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि वामपंथ अतीत नहीं, भारतीय राजनीति का भविष्य है. केंद्र सरकार कॉरपोरेट हित में लगातार राजनीतिक फैसले ले रही हैं और इसका परिणाम किसानों और मजदूरों को ही भुगतना पड़ेगा. पार्टी का सदस्यता अभियान को पूरा कर जिला और राज्य सम्मेलन को सफल बनाना है.

बैठक में राज्य कमेटी सदस्य दुलाल प्रामाणिक, जिला सचिव देव द्वीप सिंह दिवाकर, दिलीप तिवारी, भुवनेश्वर केवट, विकास सिंह, जेएन सिंह, सुरेंद्र यादव, शोभा देवी, अभिविलास भगत, सुधांशु शेखर, लाल मोहन प्रजापति, उमेश राम, गंगाधर महतो, रघुबीर राय, जगलाल सोरेन, मोती यादव, मो सैयद, बालेश्वर यादव, छतरधारी ठाकुर, हेमलाल प्रजापति, मोती यादव, लोकनाथ सिंह, केडी पंडित, खेलू कुमार महतो, परिमल कुमार दे, धीरज कुमार पासवान, देवेन्द्र राम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें