इसके बाद मुफस्सिल पुलिस के एसआई बुद्धेश्वर ओरांव, एएसआई चंदन तिवारी, एएसआई राहुल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस को आते देख सभी लोग कोयला लदे वाहन को छोड़कर रात के अंधेरे में भाग गये. इसके बाद करीब 2 बजे तक उनलागों की खोजबीन की गयी लेकिन वे लोग नहीं मिले. इसके बाद वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनपर कार्यवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है