Rourkela News: बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में शनिवार को बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान के परफॉर्मेंस को 21 हजार से अधिक दर्शकों ने चीयर किया. हॉकी इंडिया लीग के फाइनल में परफॉर्मेंस देने आयी सारा अली खान अपनी टीम के साथ जैसे ही मैदान में उतरी दर्शकों ने ताली, सीटी और शोर शराबे के साथ स्वागत किया. पूरे स्टेडियम में उस समय अंधेरा कर दिया गया था, लेकिन दर्शक अपने मोबाइल का टॉर्च ऑन कर झूमने लगे. सारा ने एक के बाद एक परफॉर्मेंस दिये, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने सारा अली खान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
सारा को देखने उमड़ा सारा राउरकेला
सारा अली खान और उनके परफॉर्मेंस को देखने के लिए स्टेडियम जहां खचाखच भरा था. वहीं स्टेडियम के बाहर भी लोगों की भीड़ जुट गयी थी. दरअसल हॉकी इंडिया लीग के उद्घाटन समारोह में सारा अली खान का परफॉर्मेंस होना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक घोषित हो गया और आयोजकों ने सारा अली खान के कार्यक्रम को उस समय रद्द कर दिया था.
स्टेडियम पूरा भरा, दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग का फाइनल और अदाकारा सारा अली खान को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. हजारों की संख्या में लोग पहुंचे तथा स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भर गया. हालत यह हो गयी कि स्टेडियम पूरा भर जाने के बाद गेट बंद कर दिया गया और हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर ही खड़े रह गये. उनमें जबरदस्त नाराजगी भी देखी गयी.
स्टेडियम से लेकर छेंड मुख्य मार्ग तक भीड़
भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम से लेकर छेंड मुख्य मार्ग तक लोगों की भीड़ लग गयी थी. दोनों तरफ भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्टेडियम के आसपास के स्थित खाली इलाकों में भी लोग भर गये थे. मैच शुरू होने के बावजूद लोग स्टेडियम के बाहर खड़े रहे. सारा अली खान के आने की सूचना के बाद दर्शकों की भीड़ शाम चार बजे से ही जुटने लगी थी. सारा अली खान का परफॉर्मेंस देखने के लिए लोग पूरे परिवार के साथ आये थे. पहले से ही लोगों ने टिकटों की बुकिंग कर रखी थी.
खेल और मनोरंजन का दोहरा आनंद
लोग खेल और मनोरंजन का दोहरा आनंद लेते नजर आये. स्टेडियम के बाहर अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए गालों पर चित्र भी उकेर रखे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है