28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में सोलर लाइट लगाने का काम मार्च तक करें पूरा : डीएम

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की. उन्होंने पंचायतों में बची हुई लगभग 14 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया.

बैठक.घरों तक पक्की गली-नाली के काम को जल्द पूरा करने का निर्देशसंवाददाता, पटना

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की. उन्होंने पंचायतों में बची हुई लगभग 14 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही गांवों में घरों तक पक्की गली-नाली का निर्माण भी पूरा कराये जाने की बात कही. डीएम ने ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान बनाया जाना है. मनरेगा के तहत 177 पंचायतों में मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभ है. सभी एसडीओ खेल मैदान के निर्माण में तेजी लाएं. डीडीसी समीर सौरभ को कार्यों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास, राजस्व, कल्याण, पंचायती राज, आसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, अल्पसंख्यक कल्याण, श्रम, जीविका सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया. सात निश्चय योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश डीएम ने विकसित बिहार के सात निश्चय और आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. जमीन की उपलब्धता के लिए अपर समाहर्ता के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड, एससी-एसटी के शैक्षणिक उत्थान के लिए विद्यालय भवनों और छात्रावासों का निर्माण को लेकर जमीन की तलाश की जाये. आर्थिक हल, युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ प्रावधानों के अनुसार युवाओं को मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अधिकारी स्व-उतरदायित्व और स्व-अनुशासन की भावना से काम करें. छोटे-छोटे कार्यों को लेकर लोगों को जिला मुख्यालय व अनुमंडल मुख्यालयों में नहीं आना पड़े. हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर निर्माण व मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबद्ध योजना का निर्देशों के अनुसार काम होना चाहिए. पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का नियमित पर्यवेक्षण करें. जमीन चिह्नित करने के कार्य में तेजी लाने को कहा गया. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी, मुख्यमंत्री एससी-एसटी, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग, मुख्यमंत्री युवा व मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना का विभाग के निर्देशों के अनुरूप काम करने के लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिया. डीडीसी को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत तालाबों/पोखरों, सार्वजनिक कुंओं का जीर्णोद्धार, नये जल स्रोतों का सृजन, जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें