Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बीसीसीएलकर्मी सह जश्रसं के सचिव राधेश्याम यादव को लगी गोली के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इसी क्रम में शनिवार को रांची से आयी तीन सदस्यीय फोरेंसिक जांच टीम के साथ जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, सुदामडीह थाना के अवर निरीक्षक मो. अफरोज आलम घायल श्री यादव के डी-नोबिली मोड़ स्थित भूली टाइप आवास पहुंचे. फोरेंसिक टीम के अधिकारी नीतीश कुमार ने घायल राधेश्याम यादव के बरामदा में गिरे खून का सैंपल लिया. घटना के वक्त श्री यादव द्वारा पहने गये जूता व कपड़ा को जब्त कर सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने राधेश्याम यादव के पुत्र विशाल कुमार, उसके दोस्त रोहित पासवान के अलावा अन्य लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं घटना घर में तो नहीं हुई है. पुलिस घटना में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी को लेकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इधर फोरेंसिक टीम पाटलिपुत्र नर्सिंग होम धनबाद पहुंच कर वहां इलाजरत राधेश्याम यादव से घटना के संबंध में पूछताछ की. सुदामडीह थाना के अवर निरीक्षक मो. अफरोज आलम ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.
व्यवसायी ने यूनियन नेता पर लगाया मारपीट व छिनतई का आरोप
अलकडीहा ओपी क्षेत्र जयरामपुर भैंस मोड़ स्थित मुर्गा व किराना व्यवसायी मो.शरीफ कुरैशी ने शनिवार को अलकडीहा ओपी में शिकायत देकर एक यूनियन नेता पर मारपीट, छिनतई व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शरीफ ने कहा है कि लोदना मोड़ से दुकान के लिए मुर्गा खरीदारी कर जयरामपुर बाइक से लौट रहे थे, तभी जयरामपुर बूढ़ा बाबा मंदिर के समीप यूनियन नेता धर्मेंद्र सिंह ने अपने दो समर्थकों के साथ रोक कर गाली गलौज व मारपीट की. पॉकेट से 17 हजार रुपए निकाल लिये. रंगदारी की मांग की. इधर, धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. लगाया गया आरोप सरासर झूठा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है