26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना व पूर्णिया प्रमंडल में नौ हजार मामलों का िनबटारा

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साप्ताहिक प्रमंडलवार अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

संवाददाता, पटना

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साप्ताहिक प्रमंडलवार अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इसमें पटना और पूर्णिया प्रमंडल में दिसंबर माह में नौ हजार से अधिक कांडों का निष्पादन और सीसीटीएनएस में कुल 8297 कांड दर्ज किये गये जाने की बातें सामने आयी,जबकि 9080 कांडों का निष्पादन कराया गया.दरअसल, गृह विभाग ने राज्य स्तर पर लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं.इसका कितना अनुपालन हो रहा, इसके लिए प्रमंडलवार समीक्षा की जा रही है.इसी क्रम में साप्ताहिक प्रमंडलवार अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. लंबित आदेशिकाओं एवं कांडों के निष्पादन दर को बढ़ाने का दिया निर्देश: समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दिसंबर माह में संबंधित जिलों में 15 हजार 525 समन, 9057 जमानतीय वारंट, 9807 गैर जमानतीय वारंट, 1860 इश्तेहार और 876 कुर्की का तालिमा कराया गया. जिलों के न्यायालय में 4122 साक्षियों की गवाही करायी गयी. अपर मुख्य सचिव ने संबंधित जिलों में लंबित आदेशिकाओं एवं कांडों के निष्पादन दर को बढ़ाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें