बनगांव नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड स्थित मिलन पल्ली इलाके की घटना
संवाददाता, बनगांव
बनगांव नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड स्थित मिलन पल्ली इलाके में शुक्रवार देर शाम एक नशेड़ी ने अपने बेटे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र के बीच रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था. आरोप है कि बेटा जब घर में सो रहा था, तभी नशेड़ी ने उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया. युवक के सिर से रक्तश्राव होने लगा और वह बेहोश हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम आशीष विश्वास (30) है. आरोपी की पहचान अमन विश्वास के रूप में हुई है. वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शुक्रवार शाम को पिता-पुत्र दोनों नशे में थे. इसी दौरान उनके बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद आशीष सो गया और उसका पिता अमन घर से बाहर चला गया. आरोप है कि कुछ देर बाद अमन घर लौटा और उसने सो रहे अपने बेटे के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. आशीष की मां दीपाली विश्वास जब घर लौटी, तो देखा कि बेटा लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में शराब, गांजा, हेरोइन की बिक्री हो रही है. इस कारण कम उम्र के बच्चे भी नशे की लत में आ रहे हैं, जिससे हर घर में ही अशांति हो रही है. बार-बार शिकायत के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं, स्थानीय पार्षद चिरंजीत विश्वास ने कहा कि पुलिस प्रशासन से अपील है कि इलाके में अवैध नशा कारोबार को जल्द से जल्द बंद करने के लिए कदम उठाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है