Dhanbad News : 13 दिनों के बकाया वेतन समेत 16 अन्य मांगों के समर्थन में बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रही. मौके पर धकोकसं के महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने कहा कि बिचौलिया के इशारे पर जमीन अधिग्रहण को लटका कर नियोजन को बाधित किया जा रहा है, जिससे परियोजना विस्तार व कंपनी का उत्पादन बाधित हो रहा है. कंपनी प्रबंधन को नियमानुसार रैयतों को नियोजन देना ही होगा. धरना पर सिजुआ क्षेत्र के संघ के प्रभारी भौमिक महतो, क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, कुंदन कुमार चौहान, अरविंद्र कुमार, शिवनाथ मल्लाह, मुस्तफा अंसारी, राजू सिंह, राजकिशोर राय, ललित चौहान, शंकर पासी, विनोद सिंह, उस्मान मियां, मदन कुमार, निरंजन पासवान, वीरेंद्र कुमार, गणेश कुमार व अब्दुल हलीम आदि बैठे हैं. मौके पर प्रभात रंजन, ओम सिंह, सुनील उरांव, मुरारी तांती, उमेश सिंह, नवनीत सिंह, राघवेंद्र नारायण पांडे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है