कोलकाता. राज्य सरकार ने शनिवार को आइपीएस स्तर पर अधिकारियों में फेरबदल किया है. तबादला सूची के मुताबिक, आइपीएस अजय कुमार ठाकुर को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का नया आयुक्त बनाया गया है. वह इससे पहले राज्य करेक्शनल सर्विस में तैनात थे. इधर, अबतक बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त रहे अलोक राजोरिया को पश्चिम बंगाल ट्रैफिक विभाग का नया डीआइजी बनाया गया है. पश्चिम बंगाल के एसपी ट्रैफिक रहे राज नारायण मुखर्जी को राज्य पुलिस के सेकेंड बटालियन का नया कमांडेंट बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है