26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति यात्रा: बांका में आज स्मार्ट विलेज का उद्घाटन करेंगे नीतीश कुमार, मेडिकल कॉलेज समेत 175 योजनाओं की देंगे सौगात

Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार आज रविवार को बांका आकर करोड़ों की सौगात देंगे. बांका में स्मार्ट विलेज का भी उद्घाटन करेंगे.

Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के तहत बांका जिला आ रहे हैं. मुख्यमंत्री 362 करोड़ की सौगात बांका को देंगे. 175 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बाबरचक स्मार्ट विलेज का उद्घाटन भी सीएम करेंगे. प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को सबसे पहले रजौन स्थित उन्नति ग्राम पहुंचेंगे.सीएम चार घंटे बांका में रूकेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी तैयारी की गयी है. सीएम सिक्यूरिटी की टीम शनिवार को पूरे दिन बांका में डटी रही.

रजौन के उन्नति ग्राम पहुंचें मुख्यमंत्री

सीएम प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को सबसे पहले रजौन स्थित उन्नति ग्राम पहुंचेंगे. यहां सीएम उन्नति ग्राम के प्रवेश द्वार पर फीता काटकर इसका शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सीएम विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. जहां बच्चों के द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा.

01Ban 31 01022025 38 C381Bha100287310
सीएम कार्यक्रम के लिए तैयार स्मार्ट विलेज

जीविका दीदियों से करेंगे संवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को घर की चाबी देंगे

विद्यालय निरीक्षण के बाद सीएम जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाये गये सीढ़ीनुमा तालाब पर पहुंचकर वहां पौधरोपण करेंगे. इसके बाद सीएम जीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित हाट परिसर में जीविका दीदी से संवाद करेंगे व जीविका दीदियों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं का अवलोकन करेंगे. साथ ही सीएम प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभुक गीता देवी, रजिया देवी व गुड्डू ठाकुर को घर की चाबी सौपेंगे.

ALSO READ: बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जा रही कार ट्रक से टकरायी, पति की मौत, पत्नी व बच्ची समेत कई लोग जख्मी

आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचेंगे सीएम नीतीश

इसके बाद सीएम आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचेंगे. जहां उनका स्वागत किया जायेगा. इसके बाद सीएम पेयजलापूर्ति, सामुदायिक भवन सह वर्कशेड, विभिन्न लाभुकों के आवासन का निरीक्षण करते हुए फुटबॉल मैदान, विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर पहुंचकर इसकी जानकारी लेंगे.

01Ban 36 01022025 38 C381Bha100287310
ओढ़नी जलाशय में नवनिर्मित रिसोर्ट

175 से अधिक योजनाओं की देंगे सौगात

स्टॉल निरीक्षण के बाद सीएम बास्केटबॉल ग्राउंड पहुंचकर जिले के करीब 175 से अधिक योजनाओं के शिलापट्ट का रिमोट दबाकर उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम बैडमिंटन कोर्ट, सूर्यघर, सामुदायिक शौचालय आदि का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे ओढ़नी जलाशय के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

बौंसी व चांदन के 11 आदिवासियों को मिलेगा वनों का पट्टा

उन्नति ग्राम में अनुसूचित जाति व अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006, नियम 2008 व संशोधित नियम 2012 अंतर्गत बांका जिले के बौंसी व चांदन प्रखंड के 11 आदिवासी को वन पट्टा के कागजात सौंपेंगे.

मेडिकल कॉलेज को लेकर अमरपुर में खुशी का माहौल

सीएम प्रगति यात्रा के दौरान अमरपुर प्रखंड के राजपुर गांव में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 26 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है. इसे लेकर शनिवार को सीएम सिक्युरिटी, डीएम अंशुल कुमार तथा एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा सहित सीएम कारकेड ने संयुक्त रूप से पूर्वाभ्यास किया. बताया जा रहा है कि सीएम यहां पहुंचकर मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करेंगे और मेडिकल कॉलेज की घोषणा करते हुए इसका शिलान्यास करेंगे. उधर कार्यक्रम को लेकर पूरे स्थल की बेरिकैडिंग कर दी गयी है. कार्यक्रम स्थल पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया है.

01Ban 34 01022025 38 C381Bha100287310
मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित भूमि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें