25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Reserve: किस देश के पास है सबसे ज्यादा सोना,भारत का नाम टॉप लिस्ट से गायब

Country Wise Gold Reserve: आइए जानते हैं कि किन देशों के पास सबसे अधिक सोने का भंडार है और भारत की रैंकिंग क्या है

Country Wise Gold Reserve: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ चुनिंदा देश दुनिया में सबसे ज्यादा सोने के भंडार के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. इनमें अमेरिका सबसे आगे है, जबकि जर्मनी, चीन, इटली और फ्रांस भी इस सूची में शामिल हैं. आइए जानते हैं कि किन देशों के पास सबसे अधिक सोने का भंडार है और भारत की रैंकिंग क्या है.

दुनिया के टॉप 8 गोल्ड रिजर्व वाले देश

रैंकदेशगोल्ड रिजर्व (टन में)कुल मूल्य (डॉलर में)
1अमेरिका609,527.85$8.133 अरब
2जर्मनी251,166.13$3.351 अरब
3इटली183,742$2.451 अरब
4फ्रांस182,628.35$2.436 अरब
5रूस$2.335 अरब
6चीन169,689.52$2.264 अरब
7जापान63,397.87$845.97 मिलियन
8भारत63,007.20$840.76 मिलियन
सोर्स-वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल

अमेरिका में सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व

अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व है. इसका कुल भंडार 609,527.85 टन है, जिसकी कुल कीमत $8.133 अरब है. अमेरिका के इस विशाल भंडार का बड़ा हिस्सा फोर्ट नॉक्स और अन्य सरकारी तिजोरियों में सुरक्षित रखा गया है.

जर्मनी: दूसरे स्थान पर

जर्मनी दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है, जिसके पास 251,166.13 टन सोने का भंडार है. इसकी कुल कीमत $3.351 अरब है. इस भंडार का बड़ा हिस्सा फ्रैंकफर्ट स्थित बुंडेसबैंक और अन्य विदेशी तिजोरियों में जमा है.

इटली और फ्रांस के पास मजबूत भंडार

इटली और फ्रांस क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

  • इटली के पास 183,742 टन सोना है, जिसकी कीमत $2.451 अरब है.
  • फ्रांस के पास 182,628.35 टन सोना है, जिसकी कुल कीमत $2.436 अरब है.

इन दोनों देशों का सोना उनके केंद्रीय बैंकों द्वारा सुरक्षित रखा जाता है.

रूस और चीन: गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी

  • रूस का सोने का भंडार $2.335 अरब का है. रूस लगातार अपने सोने के भंडार को बढ़ा रहा है ताकि विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत किया जा सके.
  • चीन के पास 169,689.52 टन सोना है, जिसकी कुल कीमत $2.264 अरब है. चीन अपनी मुद्रा को मजबूत करने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए लगातार अपने गोल्ड रिजर्व में इजाफा कर रहा है.

भारत की रैंकिंग और गोल्ड रिजर्व

भारत इस सूची में आठवें स्थान पर है. भारत के पास कुल 63,007.20 टन सोने का भंडार है, जिसकी कीमत $840.76 मिलियन है. भारत में सोने का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रहा है. यही कारण है कि भारत अपने आर्थिक सुरक्षा और मुद्रा स्थिरता को बनाए रखने के लिए गोल्ड रिजर्व को मजबूत करता रहता है.

Also Read: जल्द ही महंगे होंगे ये सामान, देखें पूरी लिस्ट और अभी करें खरीदारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें