Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है.जिसमें एक महिला साड़ी पहन कर पुल-अप्स और पुस-अप्स करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में महिला ग्रे रगं की साड़ी पहन कर बेहतरीन फिटनेस स्किल्स दिखा रही हैं.आमतौर पर लोग एक्सरसाइज और योगा के समय स्पोर्ट्स वियर पहनते है, क्योकि कहा जाता है कि ट्रेडिशनल वियर पहन कर एक्सरसाइज और योगा करने में परेशानी होती है.लेकिन इस महीला ने साड़ी में शानदार पुल-अप्स और पुस-अप्स कर बता दिया की अगर आप किसी चीज को सच में लगन से करना चाहते है, तो आपके कपड़े आपके लिए कभी भी बाधा नहीं बनेंगी. इस वीडियो ने बहुत से महिलाओं को एक्सरसाइज और योगा मोटिवेट किया है.सोशल मीडिया पर लोग जम कर रहें है इस महिला की तारीफें.
Stop Feeling 'Saree' for Yourself & Start Working Out!!
— RT_India (@RT_India_news) January 30, 2025
Video of an Indian woman doing pull-ups and pushups has gone viral online. No excuses! 😬😅
10:30 Slack Meeting
11:00 No excuse for slacking!
📹 @plot_twistttt pic.twitter.com/1JwlShxL1p
यह भी पढ़े: Viral Video: पत्नी के मेकअप के लिए खड़ा रहा युवक, खूब हो रही तारीफ देखें वीडियो
यह भी पढ़े: Viral Video: Viral Video: मुंबई की सड़कों पर आदि मानव के अवतार में घुमते दिखें आमिर खान, वीडियो हुआ वायरल