28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: BED, MED और BPD में नामांकन के लिए 20 अप्रैल को होगी परीक्षा, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

Jharkhand News: झारखंड में बीएड एमएड पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए 20 अप्रैल को परीक्षा होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से 15 मार्च तक कर सकते हैं.

Žरांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पार्षद ने राज्य में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में बीएड एमएड और बीपीएड के प्रवेश परीक्षा और आवेदन की तारीख जारी कर दी है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एग्जाम की तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गयी है. परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर होगी. प्रत्येक सही उत्तर पर आपको एक अंक मिलेगा.

कब तक सकते हैं आवेदन

जिन अभ्यर्थियों के इन पाठ्यक्रमों दाखिला लेने की इच्छा हो वे 15 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि परीक्षा सभी जिलों में आयोजित नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक ये प्रवेश परीक्षा रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो दुमका, पलामू, और हजारीबाग जिले में परीक्षा संचालित होंगी. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी. अगर आपने एक भी गलत जवाब दिया तो 0.25 मार्क्स काट लिये जाएंगे. परीक्षा के चार दिन पूर्व तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि रिजल्ट कब प्रकाशित किया जाएगा इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

क्या है परीक्षा शुल्क

जिन लोगों को आवेदन करना है उन्हें हजार रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. हालांकि ये परीक्षा शुल्क केवल सामान्य छात्रों के लिए है. ओबीसी और एसटी/एससी के लिए परीक्षा शुल्क कम है. ओबीसी कैंडिडेट को जहां 750 रुपये देने होंगे. तो वहीं एसटी एससी अभ्यर्थियों को 500 रुपये भुगतान करने होंगे. बता दें कि परीक्षा में 30 प्रश्न भाषा, 40 प्रश्न शिक्षण क्षमता और 30 प्रश्न तार्किक क्षमता से होंगे. कुल सीटों में 85 प्रतिशत सीटें झारखंड के मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित होगी. बाकी बचे 15 फीसदी में वैसे छात्रों का नामांकन हो सकेगा जो दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालय से स्नातक किये हों.

Also Read: Jharkhand News: नहीं सुलझ रहा है पैतृक संपत्ति का विवाद तो आपके पास क्या है रास्ता, एक्सपर्ट ने दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें