Anjali Pichai Net Worth: गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की पत्नी कितनी संपत्ति की मालिक? जानें उनकी कुल नेट वर्थ और IIT खड़गपुर से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी की पूरी कहानी. Google के CEO सुंदर पिचाई की पत्नी, अंजलि पिचाई, एक तकनीकी पेशेवर हैं, जिन्होंने अपनी शादी और पारिवारिक जीवन को हमेशा सुर्खियों से दूर रखा है. हालांकि, उनकी यात्रा भी प्रेरणादायक रही है.
परिवारिक पृष्ठभूमि और शिक्षा
अंजलि पिचाई का जन्म कोटा, राजस्थान में हुआ था. उनके पिता ओलाराम हरयानी एक सरकारी कर्मचारी थे और पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत थे. 2015 में, अपनी पहली पत्नी
को खोने के बाद, उन्होंने माधुरी शर्मा से पुनर्विवाह किया.शिक्षा की बात करें तो, अंजलि ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. यह वही प्रतिष्ठित संस्थान है, जहां उनकी मुलाकात सुंदर पिचाई से हुई थी.
अंजलि पिचाई की नेट वर्थ
अंजलि पिचाई, जो अपने दम पर एक सफल पेशेवर हैं.वेबसाईट Tring के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) आंकी गई है. वहीं, उनके पति सुंदर पिचाई की नेट वर्थ 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 10,800 करोड़ रुपये) से अधिक है. सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO में से एक हैं.
अंजलि पिचाई की करियर और उपलब्धियां
अंजलि पिचाई ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में एक्सेंचर में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में की, जहां उन्होंने 2002 तक कार्य किया. वर्तमान में, वह इंटुइट (Intuit) नामक वैश्विक वित्तीय सॉफ्टवेयर कंपनी में बिजनेस ऑपरेशंस मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं.
आईआईटी खड़गपुर से शुरू हुई प्रेम कहानी
अंजलि और सुंदर पिचाई की प्रेम कहानी IIT खड़गपुर के कैंपस से शुरू हुई. दोनों की दोस्ती वहीं गहरी हुई और बाद में शादी में बदल गई.
2023 में जब सुंदर पिचाई को IIT खड़गपुर से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली, तो उन्होंने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए कहा,”IIT खड़गपुर मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यहीं मैंने पहली बार अपनी पत्नी अंजलि से मुलाकात की थी. यह मेरा दूसरा घर था.” इस कार्यक्रम में अंजलि पिचाई को भी “प्रख्यात पूर्व छात्र पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था.
Also Read: इंतजार हुआ खत्म, जल्द आने वाली है पीएम किसान की 19वीं किस्त, चेक करें पूरी जानकारी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.