25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकबार फिर दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बना भारत, इस बार बेटियों ने बुलंद किया झंडा

ICC U19 Womens Cricket World Cup: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार चैंपियनशिप जीती है.

ICC U19 Womens Cricket World Cup: भारत ने रविवार को अंडर-19 महिला क्रिकेट टी20 विश्व कप जीतकर एक साल के भीतर अपना दूसरा आईसीसी खिताब हासिल किया, वह भी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर. 2024 टी20 विश्व कप में सीनियर पुरुष टीम की जीत के बाद, अब भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने कुआलालंपुर में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर विश्व कप अपने नाम किया. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 82 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने 11.2 ओवर में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. गोंगडी तृशा ने मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने 3 विकेट लिए और 40 रन बनाए.

बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका का खराब प्रदर्शन

भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने दक्षिण अफ्रीका को संघर्ष करना पड़ा. वे अपने 20 ओवरों में 82 रन पर ऑल आउट हो गए. जेम्मा बोथा और मीके वैन वूर्स्ट क्रमशः 16 और 23 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. परुनिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला दोनों ने 2-2 विकेट लिए, जबकि गोंगडी तृशा भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहीं, जिन्होंने खेल में 3 विकेट लिए.

भारत रहा अपराजित

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में कोई भी मैच हारे बिना फाइनल में पहुंचीं, लेकिन अंत में भारत अपराजित रहा और खिताब अपने नाम किया. भारत ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और वह सभी में विजयी रहा. दक्षिण अफ्रीकी टीम भी इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में भारतीय बेटियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया. भारत की तरफ से गोंगडी तृशा पूरे चैंपियनशिप के दौरान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनीं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास का पहला शतक स्कॉटलैंड के खिलाफ (59 गेंद पर 110 रन) लगाया.

विश्वकप जीतने वाली निकी प्रसाद बनीं दूसरी कप्तान

निकी प्रसाद अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली दूसरी कप्तान बन गईं. यह टूर्नामेंट में भारत के दबदबे को दर्शाता है. 2023 में इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. यहां पर शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप चैंपियन जीता था. 

अब हेड कोच पर चला BCCI का चाबुक, गौतम गंभीर के असिस्टेंट पर साथ यात्रा करने पर लगा बैन!

बीसीसीआई का क्रिकेटरों को ‘नमन’, जानिए आखिर इन पुरस्कारों का नाम ‘नमन’ ही क्यों पड़ा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें