नौ मार्च को प्रस्तावित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सम्मेलन को लेकर आईएमए की हुई बैठक सहरसा . लॉर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आगामी नौ मार्च को प्रस्तावित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रविवार को प्रो डॉ कल्याणी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आईएमए जिला शाखा सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल के अध्यक्ष, सचिव व कोसी डिवीजन के अध्यक्ष व सचिव के साथ अन्य चिकित्सकों ने भाग लिया. बैठक में कोसी प्रमंडल के सभी चिकित्सकों ने हर्ष व्यक्त करते इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपनी सहभागिता देने की बात कही. सम्मेलन का कार्यक्रम स्थल लॉर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बैजनाथपुर के प्रांगण में रखा गया है. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. जिसमें साइंटिफिक सेशन एवं अत्याधुनिक युग में मेडिकल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा होगी. साथ ही चिकित्सा सेवा के आधुनिक विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न संबंधित समितियां का गठन किया गया. इसमें डॉ प्रो कल्याणी सिंह को ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन, डॉ विजय शंकर को ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवं डॉ दिलीप सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर डॉ डीके यादव, डॉ प्रो अशोक यादव, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ विनय सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ ओम प्रकाश यादव, डॉ वरुण, डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ आरके रवि, कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शुभम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है