वीरपुर. एसएसबी व बिहार पुलिस के साथ संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान इंडो नेपाल बार्डर पर 720 बोतल नेपाली शराब बरामद कर नाव जब्त किया. जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी नरपतपट्टी के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 219 स्पर 1664 के पास नाका ड्यूटी के दौरान तैनात जवानों ने देखा कि नदी के रास्ते कुछ व्यक्ति नाव से नेपाल प्रभाग से भारत प्रभाग की तरफ़ आ रहा है. तत्पश्चात नाका पार्टी द्वारा नाव को रोकने की कोशिश की गयी. लेकिन तस्कर नाव छोड़ कर नदी में कूद कर नेपाल की तरफ़ भाग निकला. उसके बाद नाव को किनारे लगाया गया एवं विधिवत तरीके से जांच के दौरान नाव से 720 बोतल नेपाली शराब दिलवाले बरामद किया. तत्पश्चात कागजी कार्यवाही करने के बाद जब्त नेपाली शराब व नाव को रतनपुरा पुलिस को सुपुर्द किया गया. उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के मुख्य आरक्षी रामबिलास एवं बिहार पुलिस के आरक्षी शिव नारायण मेहता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है