पंद्रह दिवसीय अनुमंडल क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला गया चौथा लीग मैच सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मधुबन खेल मैदान पर चल रहे पंद्रह दिवसीय अनुमंडल क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच रविवार को गोरगामा बनाम सोनवर्षा राज के बीच खेला गया. जिसमें गोरगामा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सोनवर्षा राज की टीम को क्षेत्ररक्षण करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरगामा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाये और सोनवर्षा राज की टीम को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सोनवर्षा राज की टीम ने 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनवर्षा राज टीम के माइकल को दिया गया. माइकल ने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए और अपने टीम के लिए 25 रन बनाये. जिसकी बदौलत सोनवर्षाराज की टीम ने गोरगामा को चार विकेट से हरा दिया. वहीं इस मैच में निर्णायक की भूमिका प्रियदर्शन व मोज्जम ने निभाई और उद्घोषक की भूमिका दिलनबाज तो स्कोरिंग की भूमिका मोनू ने निभाई. इस मौके पर अनुज जायसवाल, पिंटू शर्मा, रिक्की जायसवाल, गोपाल शर्मा, मो इम्तियाज, दीपक भगत, राहुल भगत सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है