जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के हांसडीह मोहल्ला के समीप रविवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल सदर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी पियूष कुमार व आकाश कुमार ने बताया कि हम दोनों बाइक पर सवार होकर जमुई आये थे. घर लौटने के दौरान हांसडीह मोहल्ला के समीप अचानक एक बालक सड़क पार करने लगा. जिसे बचाने के दौरान बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और हम दोनों घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है