17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप: पुरुष वर्ग में आसीयंत्त व बालिका में सौम्या विजेता

जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप: पुरुष वर्ग में आसीयंत्त व बालिका में सौम्या विजेता

कटिहार. स्थानीय माहेश्वरी एकेडमी स्थित इंडोर हॉल में संपन्न 29 वीं कटिहार जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में आशियंत विश्वास ने छठी बार पुरुष के एकल खिताब जीत कर इतिहास रच दिया।. पिछले साल आशियंत ने इस खिताब को धीरज नारायण के हाथों गवां दिया था. पर इस वर्ष उन्होंने पहली बार पुरुष एकल फाइनल खेल रहे अबू जैद को सीधे सेटो 21-15, 21-11 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. रविवार को कुल 15 आयु वर्ग के फाइनल खेले गये. जिनके विजेताओं के नाम की घोषणा की गयी. विजेताओं में पुरुष चैंपियन आसियंत विश्वास, बॉयज अंडर 19 चैंपियन रोशना यादव, गर्ल्स अंडर 19 चैंपियन सौम्या भारती, बॉयज अंडर 17 चैंपियन आदित्या कुमार, अंडर 15 चैंपियन यश भारती, गर्ल्स अंडर 15 चैंपियन यक्षिता कुमारी, बॉयज अंडर 13 चैंपियन संस्कार स्वरूप, गर्ल्स अंडर 13 चैंपियन ईशा कुमारी, बॉयज अंडर 19 डबल्स चैंपियन रोशन यादव एवं देवांश शर्मा, बॉयज डबल्स चैंपियन यश भारती एवं देवांश शर्मा, गर्ल्स अंडर 17 चैंपियन सुरीन तमांग, गर्ल्स अंडर 15 डबल्स चैंपियन ईशा कुमारी व लामिया खान, मास्टर 40 प्लस सिंगल्स का खिताब विनेश कुमार, मास्टर 50 प्लस सिंगल्स का खिताब टी शांति कुमार सिंघा, मास्टर 40 प्लस डबल्स का खिताब अमित अग्रवाल और आनंद चौधरी के नाम प्रमुख है. राइजिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब यक्षिता कुमारी को दिया गया. चैंपियंस ऑफ चैंपियंस का खिताब रोशन यादव के नाम रहा. फाइनल्स के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद थे. पूर्व डिप्टी सीएम ने बताया कि उन्होंने कटिहार के खिलाड़ियों के लिए एक नये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण की मांग मुख्यमंत्री बिहार से की थी. प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत कर दी गयी है. साथ उन्होंने पुराने इंडोर हॉल में नए फ्लड लाइट और छत निर्माण की मांग को भी पूरा कराने की बात कही. माहेश्वरी एकेडमी शिक्षा समिति के सदस्य व पूर्व विश्वविद्यालय बैडमिंटन कप्तान बबन कुमार झा, नगर निगम के एसडीईओ एवं आशु फाउंडेशन के अध्यक्ष अमर झा, बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आनंद चौधरी, उपाध्यक्ष राज कुमार बैठा, सचिव संजीव अनु सिंह, संयुक्त सचिव आनंद भारती, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संजय कुमार साहा, पूर्व जिला बैडमिंटन चैंपियन नीरज सिंह, जिला फुटबॉल संघ के महासचिव दिलीप साह भोला, डीएसए के अध्यक्ष जेपी शर्मा, कबाड़ी संघ के अमर प्रताप, आशु फाउंडेशन के संयुक्त सचिव समीर सुबोध, डॉ गौतम, पप्पू चौबे, अर्पिता प्रकाश पांडे, लड्डू खान, प्रतीक राणा, प्रेमकुमार, टूर्नामेंट में चीफ रेफरी भारतीय बैडमिंटन संघ के अंपायर कृष्णा कुमार थे. जबकि अंपायरिंग स्टेट अंपायर दीपक झा और रूपक समय्यर ने निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें