मधेपुरा. रविवार को को जीवनपर्यंत शोषितों, वंचितों एवं गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले बिहार लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती युवा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा अभिषेक कुशवाहा के वार्ड नंबर छह स्थित निज आवास सदर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मेहता के अध्यक्षता में मनाई गई. मौके पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि पिछड़ो, शोषित, वंचितो एवं गरीबों के हक की लडाई लड़ने वाले भारत के लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के अधूरे मिशन को पूरा करेंगे. जिस लडाई की शुरूआत जगदेव बाबू ने की थी, उसे मंजिल तक पहुंचायेंगे. बाबू जगदेव प्रसाद को बिहार लेनिन के नाम से जाना जाता है. जिन्होने एक अच्छे समाज को गढ़ने में जी जान लगा दिया. आज के समय में उनके पदचिन्ह पर चलने वाले मात्र एक नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजसभा सांसद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हैं, जो उनके विचारों एवं सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उनके हाथों को मजबूत करने के लिए हम सभी कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं. मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता, प्रदेश सचिव सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मो इफ्तेखार आलम उर्फ गूडडू, जिला कोषाध्यक्ष अशोक मेहता, जिला उपाध्यक्ष किशोर यादव, सदर प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सिंहेश्वर प्रखंड अध्यक्ष श्याम मेहता, शंकरपुर प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण मेहता, गमहरीया प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मेहता, धैलाढ प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, कुमारखंड प्रखंड अध्यक्ष कुमार गौरव, बिहारीगंज प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र मेहता, गवालपारा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, उदाकिशुनगंज नागेश्वर मेहता, चौसा प्रखंड अध्यक्ष परमानंद भगत, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह, आलमनगर से लाल कुमार सिंह, पुरैनी से आशीष कुमार, मो आदिल आलम उर्फ मोनू, मो कौशर आलम, हर्ष राज, बाबुल कुमार, राजाराम, बबलू मोदी, प्रिंस यादव, शंभू मेहता, नीतिश मेहता, आलोक मेहता समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है