15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पक्षीय शिक्षकों का निलंबन वापस नहीं तो परीक्षा का बहिष्कार

संघ इस निलंबन कार्रवाई की निंदा करती है.

मधेपुरा. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में जिले के सभी 42 इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों की आपात बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने किया. अध्यक्ष एवं सचिव डॉ संतोष ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में मौजूद सभी केंद्राधीक्षक ने एक स्वर में कहा कि छात्रों कि सघन तालाशी सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में महिला-पुरुष पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर हीं करवाने की व्यवस्था की जाय. जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव ने संयुक्त प्रेस जारी करते हुए कहा कि मानवता एवं राष्ट्र निर्माता के पक्ष को ध्यान में रखते हुए शिक्षक के ऊपर परीक्षार्थी के अंडर गारमेंट्स में जांच के लिए अव्यावहारिक आदेश नहीं थोपा जाय. साथ हीं तलाशी कर्मियों के लिए अलग से पारिश्रमिक राशि का आवंटन केंद्राधीक्षक के खाते में करने की व्यवस्था की जाय. मोबाइल से संबंधित एवं अव्यवस्था पर कहना है कि ई-शिक्षाकोष पर उपस्थिति बनाने संबंधी आदेश को वापस लिया जाय. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी सदस्य स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है. फिर भी परीक्षा केंद्रों पर जांच के क्रम में बिना स्पष्टीकरण के हीं कतिपय शिक्षकों पर एकपक्षीय निलंबन की कार्रवाई संविधान के प्रतिकूल है. संघ इस निलंबन कार्रवाई की निंदा करती है. चीट पुर्जे तालाशी के नाम पर दंडाधिकारी एवं पुलिस को बचाते हुए सिर्फ शिक्षक पर कार्रवाई करने से शिक्षकों का मनोबल गिरता है. जिला प्रशासन इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में शामिल शिक्षकों पर से निलंबन वापस ले नहीं तो शिक्षक एवं केंद्राधीक्षक परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. ऐसी स्थिति में सारी जिम्मेवारी जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी. बैठक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष परमेश्वरी प्रसाद यादव राज्यकार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ उपेंद्र कुमार यादव, केंद्राधीक्षक मो मुस्ताक, अनिल कुमार, चंद्रकिशोर सिंह, रमेश कुमार रमन, राजेश कुमार, किस्टो कुमार, डॉo शांति कुमारी, कविता नंदिनी, शिवनारायण यादव, संजीव गुप्ता, संजय कुमार, संजीव कुमार, मनोहर साह, टुनटुन मंडल, दीनानाथ भारती, मनोज कुमार, कौशल किशोर, अशोक आनंद आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें