बरियारपुर. राज्य सरकार के पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जदयू नेता शैलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में अब ऋषिकुंड के विकास का सपना पूर्ण होगा. वे रविवार को बरियारपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऋषिकुंड में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुरजोर तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ऋषिकुंड तक दोनों तरफ से पक्की सड़क बनायी गयी थी जो आज भी चकाचक है. ऋषिकुंड के विकास के लिए वर्ष 2019 में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार तथा मुंगेर के तत्कालीन जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह के साथ ऋषिकुंड का दौरा कर इसके विकास के लिए डीपीआर तैयार किया गया था और राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, ताकि ऋषिकुंड को विकसित कर पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित किया जा सके और यहां के ग्रामीणों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि ऋषिकुंड क्षेत्र में बिजली की बेहतर व्यवस्था करायी गयी है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में सड़क, बिजली, पेयजल, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में विकास की इबारत लिखी गयी है. मौके पर जदयू नेता नरेश साह, पारस कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, दिलीप पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है