सुपौल. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय पुराईन के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार राम के सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रधान भूपेंद्र मंडल ने उनके शेष जीवन की मंगलकामना की. समारोह के मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार राम ने कहा कि ऐसे सहयोगी के साथ कार्य करने का सौभाग्य विरले किसी को मिलता है. विदाई समारोह के संचालन करते हुए शैक्षणिक विचार मंच के संयोजक मुनेशवर सिंह ने कहा कि वीरेंद्र बाबू के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को विद्यालय परिवार कभी नहीं भूल सकता है. उन्होंने कहा वीरेंद्र बाबू एक नेक दिल इंसान के साथ साथ हंसमुख और मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. उनका विद्यालय से जाना हमसबों को खालीपन का एहसास दिला रहा है. उनके सेवानिवृत्ति के अवसर उनकी पत्नी नूतन देवी, बेटी अनु कुमारी, अजय कुमार राम, अरूण कुमार, रीतेनदर कुमार सिंह, प्रवेश कुमार सिंह, दिव्या राय, चांदनी कुमारी, पूजा ठाकुर, मो मुर्शीद कमाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है