Muzaffarpur News: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर स्थित ठक्कर बप्पा छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों का डिटेल्स अब विवि प्रशासन के पास भी रहेगा. बीते दिनों छात्रावासों के बीच टकराव और गोलीबारी की घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त हो गया है. विवि प्रशासन की तरफ से कल्याण विभाग को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि छात्रावास में कमरावार रहने वाले छात्रों की विवरण उपलब्ध कराएं. ताकि परिसर में उनकी गतिविधि पर नजर रखा जा सके. विभाग की ओर से विवि को इसमें पूरा सहयोग करने की बात कही गयी है. वहीं सरस्वती पूजा के दौरान किसी प्रकार का तनाव न हो. इसको लेकर ठक्कर बप्पा छात्रावास के पास पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है.
मेरिट के आधार पर होगा हॉस्टल का आवंटन
वहीं दूसरी तरफ नये सेशन से विश्वविद्यालय के पुरुष और महिला छात्रावासाें के आवंटन का नियम भी बदल जाएगा. इसको लेकर भी तैयारी चल रही है. अब मेरिट के आधार पर हाॅस्टल का आवंटन किया जाएगा. विश्वविद्यालय की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि फाइनल सेमेस्टर या वर्ष में छात्रों को नोटिस दे दिया जाएगा. परीक्षा होते ही छात्रावास खाली करना होगा. वहीं एक कोर्स खत्म होने के बाद दूसरे में दाखिला लेने वालों को हॉस्टल आवंटित नहीं किया जाएगा. अन्य स्टूडेंट्स को भी छात्रावास में मौका मिल सके. इसको लेकर विवि प्रशासन ने यह पहल की है.
बंद कमरों का ताेड़ा जाएगा ताला
महिला और पुरुष छात्रावासों में सालों से कई कमरों में छात्र ताला जड़कर फरार हैं. ऐसे में विवि प्रशासन ने इन कमरों का ताला वीडियोग्राफी की निगरानी में तोड़ने का निर्णय लिया है. साथ ही इन कमरों को दूसरे छात्रों को आवंटित किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छात्रावासों में मेस की सुविधा जल्द
विश्वविद्यालय की तरफ से महिला और पुरुष छात्रावासों में भी मेस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी चल रही है. इसको लेकर जीविका से भी संपर्क किया गया है. चर्चा है कि महिला छात्रावास में मेस का संचालन का जिम्मा जीविका को दिया जा सकता है.