लातेहार. झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की ओर से लातेहार में 11 फरवरी से होनेवाली मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस वर्ष जिले में मैट्रिक के 155 परीक्षार्थी कम हुए हैं, जबकि इंटर में 54 परीक्षार्थी बढ़े हैं. जिले में मैट्रिक के लिए कुल 40 और इंटर के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पिछले साल मैट्रिक के 36 और इंटर के लिए 23 परीक्षा केंद्र थे. इस वर्ष कुल 18507 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें मैट्रिक के 11157 और इंटर के 7350 परीक्षार्थी शामिल हैं. पिछले साल मैट्रिक में 11312 और इंटर में 7296 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
प्रखंडवार परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों की संख्या:
लातेहार प्रखंड में मैट्रिक के 10 केंद्र हैं. यहां 2199 परीक्षार्थी शामिल होंगे. चंदवा के पांच केंद्रों में 1703, बालूमाथ के पांच केंद्रों में 1648, बारियातू के दो केंद्रों में 948, हेरहंज के दो केंद्रों में 918, मनिका के पांच केंद्रों में 1469, बरवाडीह के तीन केंद्रों में 889, गारू के एक केंद्र में 268, महुआडांड़ के तीन केंद्र में 910, छिपादोहर के दो 2 केंद्र में 497 और सरयू प्रखंड के एक केंद्र में 131 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंटर के लिए लातेहार प्रखंड के चार केंद्रों में कला संकाय के 1106, विज्ञान के 153 और वाणिज्य के 23 परीक्षार्थी शामिल होंगे. चंदवा के तीन केंद्रों में कला के 965, विज्ञान के 100 और वाणिज्य के 42, बालूमाथ के चार केंद्रों में कला के 1001, विज्ञान के 179 और वाणिज्य के 30, बारियातू के दो केंद्रों में कला के 492, विज्ञान के 56 और वाणिज्य के एक परीक्षार्थी शामिल होंगे. हेरहंज के दो केंद्रों में कला के 197 और विज्ञान के 14, मनिका के तीन केंद्रों में कला के 663, विज्ञान के 154 और वाणिज्य के 26 परीक्षार्थी, बरवाडीह के दो केंद्रों में कला के 701, विज्ञान के 168 और वाणिज्य के चार, गारू के एक केंद्र में कला के 268 और विज्ञान के 25, महुआडांड़ के तीन केंद्रों में कला के 529, विज्ञान के 170 और वाणिज्य के 44, सरयू के एक केंद्र में कला के 80 और विज्ञान के 11 और छिपादोहर में इंटर के सभी संकायों में कुल 148 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है