15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब के साथ दो महिला तस्कर को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बाद भी चोरी-छिपे तस्करी कर शराब लाकर बेचने और मुनाफा कमाने में अब महिलाएं भी शामिल हो गयी हैं.

जमालपुर. बिहार में शराबबंदी के बाद भी चोरी-छिपे तस्करी कर शराब लाकर बेचने और मुनाफा कमाने में अब महिलाएं भी शामिल हो गयी हैं. इसी सिलसिले में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ रेल थाना जमालपुर के रविवार को दो महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि रविवार को 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस से उतर कर दो महिलाएं प्लेटफॉर्म संख्या एक की उत्तरी छोर पर आ रही थी. इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अल्बीना हांसदा ने अपनी टीम के साथ दो महिलाओं को भारी मात्रा में शराब के साथ हिरासत में लिया. इन महिलाओं में मुजफ्फरपुर चकरा थाना की रीना देवी व दीपुन देवी के सामान की तलाशी ली गई. रीना देवी के पास से प्रीमियम स्ट्रांग बियर 500 एमएल के 24 बोतल और 180 एमएल के ऑफीसर्स चॉइस एलिट व्हिस्की के 24 टेट्रा पैक बरामद किए गए. जबकि दीपुन देवी के पास से 180 एमएल ऑफीसर्स चॉइस एलिट व्हिस्की के 4830 टेट्रा पैक, 750 एमएल रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की का आठ बोतल,750 एमएल ब्लेंडर प्राइड सिलेक्ट प्रीमियम व्हिस्की का दो बोतल और 750 एमएल ओल्ड मोंक 3 एक्स प्रीमियम रम का एक बोतल बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि कुल विदेशी शराब की मात्रा 33.210 लीटर है. दोनों महिलाओं के विरुद्ध सुसंगत धारा के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें