15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीपी अररिया के सात छात्रों का जॉन डियर में चयन

लोगों ने दी बधाई

प्रतिनिधि, अररिया गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक (जीपी) अररिया के सात प्रतिभाशाली छात्रों को कृषि उपकरण निर्माण कंपनी जॉन डियर में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है. यह उपलब्धि संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, प्रभावी प्रशिक्षण प्रणाली व छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. चयनित छात्रों में अमन राज को मैकेनिकल इंजीनियरिंग, गुड्डू कुमार रविदास सहित मो अबुसाद, ओम कुमार सिंह, प्रतिक्षा कुमारी, पुतुल कुमारी व रोहित कुमार को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में शामिल किया गया है. जिन्होंने अपनी तकनीकी दक्षता व समर्पण से यह सफलता हासिल की है. इस अवसर पर प्राचार्य अभिजीत कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व प्रभावी प्रशिक्षण प्रणाली का प्रमाण है. हमें गर्व है कि हमारे छात्र जॉन डियर जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में चयनित हुए हैं. यह सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी. टीपीओ प्राची रॉय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों की यह सफलता उनकी मेहनत व तकनीकी दक्षता का परिणाम है. जीपी अररिया हमेशा से अपने विद्यार्थियों को बेहतरीन कैरियर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. संस्थान की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से तकनीकी शिक्षा व उद्योग सहयोग को और मजबूती मिलेगी. आने वाले वर्षों में छात्रों के लिए और भी बेहतर अवसर सृजित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें