रांची. प्रदेश राजद कार्यालय में रविवार को बिहार के लेनिन के नाम से विख्यात जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू आज के दिन भी प्रासंगिक हैं. उनका कहना था कि पहली पीढ़ी मारी जायेगी, दूसरी पीढ़ी जेल जायेगी और अंतिम पीढ़ी राज करेगी.
दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया
वक्ताओं ने कहा कि आज जगदेव बाबू के बताये हुए रास्ते पर चलकर सबको मान-सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ना समय की मांग है. आज भी सामंतवादी विचारधारा के लोग सक्रिय हैं. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, शैलेंद्र शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, रंजन कुमार, रामभजन यादव, विजय यादव, नवीन कुमार, विशाल कुमार, कमलेश यादव, मंतोष यादव, सब्बर फातमी, सुबोध पासवान, क्षितिज मिश्रा और रामकुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है