15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोईलवर में लूट के लिए गहना दुकान में घुसे अपराधियों के मंसूबे पर कर्मी ने फेरा पानी

नारायणपुर-जमालपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स में लूट की नीयत से घुसे थे बदमाश

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के नारायणपुर-जमालपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स में लूट की नीयत से घुसे अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया. अपराधियों को ज्वेलरी दुकान से लूट कर एक थैले में रखे गहने को छोड़कर भागना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर नारायणपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स में चार हथियारबंद अपराधी लूट की नीयत से घुसे थे. हालांकि गनीमत रही की दुकानदार की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से लाखों रुपये का सोने के गहने लूटने से बच गया. लूट के प्रयास में विफल होने के बाद बाइक सवार लुटेरे छपरा की ओर भाग निकले. दुकान में लूटपाट की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना की गश्ती गाड़ी त्वरित कार्रवाई करते हुए जमालपुर बाजार से नारायणपुर घटना स्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला. इधर भुक्तभोगी ने बताया कि दुकान में चार हथियारबंद अपराधी घुसे थे, लेकिन स्टाफ की सक्रियता के कारण लूट की वारदात होने से बच गयी. घटना को लेकर कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला निवासी भुक्तभोगी दुकानदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि चार अपराधी दुकान में घुसे और हथियार के बल पर सोने चांदी की ज्वेलरी को बैग में रख लिया. मौका देखकर दुकान में मौजूद पिंटू शर्मा दूसरे गेट से निकल कर बाहर आ गया और शोर मचाने लगा. दुकान के कर्मी के बाहर निकल शोर मचाने पर सभी अपराधी गहनों से भरा बैग दुकान में ही छोड़ कर फरार हो गये. इधर घटना को लेकर दुकानदार ने देर शाम कोईलवर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी में देखने से पता लग रहा है कि चार हथियारबंद अपराधी घुसे थे. सभी के चेहरे पर नकाब बंधा था. लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने लूट के गहने को बैग में रख लिया था, लेकिन दुकानदार की सूझबूझ के कारण अपराधी बैग छोड़ फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया है. सीसीटीवी के आधार पर चिन्हित बदमाशों की खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें