15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम कार्यक्रम से पहले दो अधिकारियों के झड़प की चर्चा

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई आने वाले हैं. सीएम आगमन की तैयारी के बीच रविवार को दो अधिकारियों के बीच झड़प की चर्चा ने पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी है.

जमुई. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई आने वाले हैं. सीएम आगमन की तैयारी के बीच रविवार को दो अधिकारियों के बीच झड़प की चर्चा ने पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी है. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है. दरअसल, सीएम के आगमन से ठीक पहले विकास कार्य को तेज किया गया है और बड़े पैमाने पर तैयारी हो रही है. इसी बीच गरही डैम पर रविवार को एक मामले ने झड़प का रूप ले लिया. दरअसल, हुआ यूं कि जिस जगह निर्माण कार्य किया जा रहा है, वहां एक मधुमक्खी का छत्ता है तथा आज से तीन-चार दिन पूर्व वरीय अधिकारियों के द्वारा उसे छत्ता को हटाने का निर्देश दिया गया था. रविवार को जब कुछ अधिकारी सड़क निर्माण को लेकर गरही पहुंचे तथा निर्माण कर रहे अधिकारी पर दबाव बनाया तो उसके जवाब में अधिकारी के द्वारा यह कहा गया कि जब तीन दिन में मधुमक्खी का छत्ता नहीं हटाया जा सकता है, तो तीन दिन में उनके द्वारा सड़क निर्माण कैसे कराया जा सकता है. इसी बात को लेकर बात बढ़ गयी और तू-तू मैं-मैं से बात झड़प तक पहुंच गयी है. बताया यह भी जा रहा है कि इसे लेकर गरही थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने आवेदन दिये जाने की पुष्टि तो की है, लेकिन उनके द्वारा भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि, इस पूरे मामले पर किसी भी अधिकारी के द्वारा कोई बयान सामने नहीं आ सका है और किसी के द्वारा इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है. बहरहाल, अधिकारियों के बीच झड़प का यह पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें